खड़गपुर। कैरियर काउंसिलिंग संस्था मैक्स एकेडेमी का नए कैंपस का उद्घाटन खड़गपुर शहर के इंदा पीरबाबा मोड़ में हुआ। इस अवसर पर मैक्स एकेडेमी के निदेशक देबाशीष बेरा ने बताया कि सन 15 से वे लोग कैरियर काउंसिलिंग से जुड़े हैं। मैक्स कैरियर काउंसिलिंग के लिए खड़गपुर व आसपास के विद्यार्थियों के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। देबाशीष ने बताया कि एमबीए, लॉ, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, हास्पिटल व होटल मैनेजमेंट सहित कई अन्य तरह के बेहतर संस्थानों में पढ़ाई के लिए वे लोग कैरियर काउंसिलिंग मुख्यतः इंटर पास विद्यार्थियों का करते हैं। इसके लिए वे लोग विद्यार्थियों का मॉक टेस्ट, क्रैश कोर्श, साइक्रोमेट्रिक एसेसमेंट, इंडस्ट्रिअल आरिएंटेशन प्रोग्राम कराते हैं। बेरा ने बताया कि मैक्स आने वाले चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विद्यर्थियों को गाइड करते हैं ताकि सर्वांगीण विकास के साथ बेहतर नागरिक बन सके।
kharagpur, One of the pioneer Career Counselling Institutes in West Bengal, MAX ACADEMY has opened its new branch at Inda, Kharagpur. The Director of Max Academy, Mr Debasis Bera informs that many students of West Bengal are confused about their Career options after
HS and Graduation. The main goal of Max Academy is to guide them properly to select their appropriate Career path. Beside Career Counselling, Max Academy will also start here some job oriented crash courses. It is expected that the students of Kharagpur and its neighbouring areas will be greatly benefitted for their such efforts.