Site icon

महावीर जयंती के अवसर पर खड़गपुर में निकली, रोगियों को किया गया फल वितरण

 

खड़गपुर।भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव खड़गपुर शहर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन तेरापंथी समिति, सकल जैन समाज व जैन संघ की ओर से प्रभात फेरी निकाला गया जो कि खरीदा दिगंबर जैन मंदिर से शुरु होकर गिरि मैदान, जयहिंदनगर, प्रेमहरि भवन होते हुए खरीदा जैन धर्मशाला में समाप्त हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। इस अवसर पर लोगों को शर्बत पिलाया गया व चांदमारीस रेल मेन अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में रोगियों को फल वितरित किया गया। दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर का झूलन कार्यक्रम व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिती का भी आय़ोजन किया गया।

इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन .तेरापंथी समिति के अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि पूरे विश्व को भगवान महावीर के बताए रास्ते अहिंसा व शाकाहारी में चलने की जरुरत है। उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारियों सहित सरस, संजय चंदन व रीतेश जैन का आभार जताया।

 

Exit mobile version