खड़गपुर, लक्ष्य द ग्राीन अर्थ नामक एनजीओ की ओर से प्रेमहरि भवन के समीप स्थित धोबीघाट मैदान में मुफ्त स्पोर्ट्स कोचिंग दी जी रही है। संस्था के प्रशिक्षक पिंटू लाउत्र ने बताया कि उसकी संस्था बीते चार महीने से कोचिंग दे रही है। जिसमें लगभग 40 बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण सुबह दो घंटे के लिए दिया जाता है प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 5 से 8 तक चलता है जिसमें दौड़ के अलावा कबड्डी, खो- खो, लांग जंप, हाई जंप व अन्य खेलकूद शामिल है। संस्था की ओर से बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का भी आय़ोजन किया गया व विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।