खड़गपुर, नौकरी के नाम पर रूपये ऐंठने के आरोप में फर्जी हाईकोर्ट के वकील शेख जुल्फीकार रहमान को गिरफ्तार कर मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किए जाने पर उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया. पता चला कि पिंग्ला थाना के उत्तर बस्ती गांव के रहनेवाले से शेख जुल्फीकार रहमान खुद को हाई कोर्ट का वकील बताता था व पुलिस के उच्च अधिकारियों से अच्छे सम्बन्ध का हवाला देकर लोगों को कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति देने के नाम पर लाखों ₹ ऐंठ लिया था. इसकी शिकायत लोगों ने पिंगला थाना में दर्ज कराई तो पुलिस ने अभियान चलाकर जलचक इलाके से शेख जुल्फिकार रहमान को गिरफ्तार कर मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया . पुलिस जांच कर रही कि इस मामले में और कौन कौन शामिल हैं घटना से पुलिस व वकीलों में हड़कंप मच गया है ।