Site icon Kgp News

बिहार के 2 गांजा तस्कर लगभग एक क्विंटल गांजा सहित गिरफ्तार, सात दिनों की पुलिस हिरासत

खड़गपुर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर सोनाकेनिया के पास से बिहार के 2 गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 94 किलो गांजा जब्त किया है गिरफ्तार लोगों में अंकित कुमार व संभव कुमार शामिल हैं। आरोप है कि ये लोग उड़ीसा से टाटा सूमो में 3 बोरी गांजा भरकर कोलकाता के लिए जा रहे थे तभी सोनाकेनिया के पास वाहन की जांच कर रही दांतन थाना की पुलिस ने वाहन को जब्त कर तलाशी ली। दांतन थाना प्रभारी सुब्रत मजूमदार ने बताया कि बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले दोनों को आज मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किया गया तो जज ने सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया

Exit mobile version