Site icon Kgp News

वृद्धाश्रम में मना महिला दिवस, इंदा रिलीफ सोसायटी के लोगों ने दिए उपहार

खड़गपुर। सतकुई स्थित वृद्धाश्रम में इंदा रिलीफ सोसायटी के लोगों ने महिला दिवस मनाया। इस अवसर पर आश्रम के लोगों के साथ केक काटे गए व मिठाई तथी उपहार बुजुर्गों को बांटे गए। सोसायटी के सचिव रंजना बनर्जी ने कहा कि बुजर्गों के साथ कुछ पल बितान अच्छा रहा। रंजना ने बताया कि सन 12 में स्व. भूदेव बनर्जी ने इंदा में संस्था की शुरुआत किया था। रक्तदान शिविर सहित अन्य सामाजिक कार्य सोसायटी की ओर से किया जाता है।इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष सुतपा चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष सुतपा दास, मौसमी दत्ता, टुम्पा दास गुहा, बनश्री मजूमदार, स्वपना साहू, जया दास, चीना घोषाल व अन्य उपस्थित थी। पारुल वेलफेयर सोसयटी के रघुनंदन हालदार ने सोसायटी के लोगों का आभार जताया।

Exit mobile version