Site icon

खड़गपुर नगरपालिका के 35 में से 20 वार्डों पर तृणमूल का कब्जा, हिरण चटर्जी विधायक के साथ-साथ पार्षद भी बने, तृणमूल के वरिष्ठ नेता जौहर पाल को हराया

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद तृणमूल के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। ज्ञात हो कि खड़गपुर नगरपालिका के 35 में से 20 वार्डों पर तृणमूल ने जीत हांसिल की है। वहीं भाजपा व कांग्रेस ने 6-6 सीटों पर कब्जा किया है जबकि लेफ्ट 2 व अन्य के खाते में 1 सीट गया है।
33 नंबर वार्ड तालबगीचा इलाके से भाजपा नेता व खड़गपुर के विधायक हिरण चटर्जी ने तृणमूल के वरिष्ठ नेता जौहर पाल को हरा विधायक के साथ-साथ पार्षद भी बन गए है। उनके अलावा भाजपा ने वार्ड संख्या 13, 16, 26, 31 व 32 पर कब्जा किया है।
15 नंबर वार्ड से कांग्रेस के बी. मुरलीधर राव ने तृणमूल की अंजना साखरे को हरा दिया है। उनके अलावा 11, 14, 22, 23, 24 नंबर वार्ड से कांग्रेस ने जीत हांसिल की है। वहीं वार्ड 2 व 4 लेफ्ट के खाते में गई है। जबकि वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय प्रार्थी फिदा हुसैन ने तृणमूल के आरिफ रहमान को हराकर जीत हांसिल की है।

Exit mobile version