Site icon Kgp News

आयमा में भुसीमल दुकान से चोरी, दुकान का ताला तोड़ घटना को दिया गया अंजाम

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के छोटा आयमा इलाके में भुसीमल दुकान में चोरी हो गई। पता चला है कि श्रीनिवास उर्फ आनिया गुमटी में किराना स्टोर्स चलाता था रात में बदमाशो ने दुकान का ताला तोड़कर कैश बाक्स से 500 रु नगद, साबुन व अन्य सामान ले गए। आनिया को खबर मिलने पर पुलिस को सूचना देने पर हिजली टीओपी की पुलिस घटनास्थल में पहुंची थी। नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद मुकेश हुमने का कहना है कि उक्त दुकान में लगभग पांच बार चोरी हो चुकी है दो महीने पहले भी चोरी हुई थी। आशंका है कि स्थानीय पत्ताखोर नशेड़ी ही उक्त घटना को अंजाम देते हैं। हिजली टीओपी प्रभारी समर लायेक का कहना है कि खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल में पहुंची थी।

 

Exit mobile version