Site icon Kgp News

ऑफलाइन परीक्षा रद्द करवाने की मांग को लेकर आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने किया प्रदर्शन

खड़गपुर। ऑफलाइन परीक्षा रद्द कर ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग को लेकर आज आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने आईआईटी के मुख्य गेट के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पहले जहां कोविड के समय आईआईटी प्रशासन की ओर से उनसे जबरन हास्टल खाली करवाया गया व फिर अचानक इस महीने मार्च के दूसरे सप्ताह में नोटिस जारी कर 31 मार्च तक सभी छात्र-छात्राओं को कैंपस में वापस लौटने को कहा गया। वहीं 7 अप्रैल से बीटेक सेमेस्टर के ऑफलाइन परीक्षा की भी घोषणा की गई। छात्रों का कहना है कि आईआईटी के छात्र देश-विदेश के कई जगहों से आते है व अब अचानक से वापसी का नोटिस मिलने से इतने कम समय में सभी छात्रों का कैंपस में लौटना संभव नही है। इसलिए आईआईटी प्रशासन को इस वर्ष का परीक्षा भी ऑनलाइन के माध्यम से ही लेना चाहिए।

Exit mobile version