Site icon

पेंशनरों को बेहतर सुविधा देने की मांग की साउथ ईस्टर्न रेलवे एम्पलायज एसोशिएसन ने एसोशिसन के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर  बुजुर्ग पेंशनर्रों को किया गया सम्मानित

खड़गपुर। पेशनरों को बेहतर सुविधा देने की मांग साउथ ईस्टर्न रेलवे एम्पलायज एसोशिएसन, खड़गपुर के अध्यक्ष डी.डी राव ने की। राव ने kgpnews.in से बात करते हुए कहा कि पेंशन धारकों को खाता अपडेट करने व 75 की आयु के बाद पेंशन रिस्टोर करने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होने कहा कि पेंशनरों को फिलहाल रेल 1 हजार रु मेडिकल एलाउंस देती है उसे बढाकर तीन हजार रु किया जाए।

एसोशिएसन के सचिव बी करुणाकर ने 18 माह के लंबंत डीए को अविलंब देने की मांग की। ज्ञात हो कि एसोशिसन के स्वर्म जयंती समारोह के अवसर पर आज लगभग 60 बुजुर्ग पेंशनर्रों को किया गया सम्मानित किया गया। जिनकी आयु 70 से 96 वर्ष तक थी। एसोसिएशन के अध्यक्ष ए श्रीनिवास राव ने बताया कि संघ 72 में एसोसिएशन की स्थापना स्वर्गीय विश्वनाधम ने किया था इस अवसर पर पार्षद ए पूजा, बी प्रभावती, वासंती, बी प्रभाकर राव, सी एस कोंडलराव, के वी रमणा राव, एस नारायण राव, महेश नायडू, एम मुरली, आर सुंदर राव व अन्य उपस्थित थे।

 

Exit mobile version