Site icon Kgp News

खड़गपुर स्टेशन में पांच घंटे में टला दो हादसा, आरपीएफ की मुस्तैदी से बची जान

खड़गपुर। खड़गपुर स्टेशन में पांच घंटे में दो हादसा  आरपीएफ की मुस्तैदी टला जिससे दो लोगों की जान बच गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को लगभग साढ़े बारह बजे खड़गपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 में हावड़ा- पुरी एक्सप्रेस में हावड़ा से पुरी जा रहे युवक स्टेसन में पानी खरीदने उतरा  इसी बीच ट्रेन चल दी युवक दौड़ कर ट्रेन पकड़ना चाहा तो स्टेसन में ही गिर गया वहां कार्यरत आऱपीएफ के जवान सी.एस पासवान व सहेली टीम के महिला जवान दौड़कर युवक को बचाया व ट्रेन को रोककर उसी ट्रेन में बैठाया पता चला है कि युवक अकेले सफर कर रहा था। दूसरा हादसा शुक्रवार की रात इसी प्लेटफार्म में रात लगभग साढ़े सात बजे घटी जब मां को ट्रेन में छोड़ने आए युवक चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिर गया वहां तैनात माई सहेली टीम की महिला कांस्टेबल रेशमी देवी व संगीता देवी ने उसे बचाया। पता चला है कि सांतरागाछी से मद्रास जाने वाली ट्रेन लगभग 15 मिनट खड़ी थी. आऱपीएफ खड़गपुर पोस्ट के थाना प्रभारी दीनेश कुमार सिंह ने लोगों से चलती ट्रेन में चढ़ने व उतरने से दूर रहने की सलाह दी है सिंह का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए मेरी सहेली टीम की तैनाती की गई है. जो कि स्टेशन परिसर व ट्रेनों में तैनात रहती है.

Life saving act by My saheli & rpf jawans

kharagpur, On 04.3.2022 in course of duty of My saheli done by Lct Reshma Devi and Lct sangeeta Devi of Rpf post kgp at kharagpur Railway station on platgorm no. 3. At about Train no. 22807 arrived kgp station at 19.20 hrs and departure after sechudle stoppage at 19.35 hrs. In the mean time one perso trying to deboarded from the train and slipped from running train. On seeing this both staff taken promot action and saved his life. The said person was came to the station to see off his mother in the train.

on the other hand after 5 hrs on 05.3.2022 train No. 12837 arrived at PF No. 03 at 00:21 hrs.On arrival of the said train attended by Shift officer and My saheli team. As the said train started at 00:26 hrs one person tried to board in running train and fall down. On seeing this ASI C.S.Paswan took prompt action and saved his life. The said person was travelling from Hwh to Puri. When the said train arrived at KGP railway station he got down to bought water but in the meantime the said train started because of he tried to board in running train and this incident occurred

“passengers should be alert during boarding & stepping down from train”,  said Dinesh kr Mishra o/c RPF kgp post.

Exit mobile version