खड़गपुर, नकली जर्दा बनाने के आरोप में भवानीपुर से मलय साहा नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आज खड़कपुर महकमा अदालत में पेश किया। जानकारी के अनुसार खड़गपुर शहर के वार्ड नंबर 6 के भवानीपुर माठपाड़ा इलाके में एक गोदाम में सब इंस्पेक्टर उत्पल सिंह महापात्रा के नेतृत्व में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली जर्दा व जर्दा बनाने वाली सामग्री पुलिस ने जब्त किया है अभियान में कृष्ण पद किसको वह मृणाल बनर्जी शामिल थे। पता चला है कि माठपाड़ा के जार्ज विश्वास के घर कमरा किराए में लेकर बीते 1 साल से नकली जर्दा बनाने का काम अवैध तरीके से चल रहा था पुलिस को खबर मिलने पर सोमवार को छापा मारकर एक को गिरफ्तार किया जबकि कई अन्य फरार है पुलिस पता कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और कितने लोग लिप्त हैं जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के विभिन्न इलाकों से रहने वाले कार्तिक साहा, नेड़ू मजूमदार, पवित्र हालदार बिशु सेनगुप्ता, जार्ज विश्वास सहित अन्य को तलाश कर रही है। पुलिस जर्दा बनाने वाली मशीन, केमिकल, जर्दा के खाली पाउच व डिब्बे, ढक्कन, व अन्य सामग्री जबकि है जब्त जर्दा कंपनियों में गोपाल 60, रत्ना, शिवदाता सहित कई नामी-गिरामी कंपनी के माल शामिल है पुलिस का कहना है कि अवैध तरीके से नकली जर्दा बनाकर खड़गपुर शहर व आसपास के इलाके में सप्लाई करते थे इस मामले में कई अन्य लोग भी शामिल है जिसकी तलाश जारी है ज्ञात हो कि नकली जर्दा खा कर लोग खासकर युवा कैंसर सहित कई तरह के गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं पुलिस मलय को 420, 120 बी सहित कई आपराधिक मामलों में नामजद किया है. खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्व रंजन बनर्जी ने बताया कि मलय साहा को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में ले उससे पूछताछ की जा रही है ताकि रैकेट का जल्द से जल्द पर्दाफाश हो सके।