खड़गपुर। बिस्कुट फैक्ट्री के सुपरवाइजर के हरि के मोटरबाईक में आगजनी मामले में फैक्ट्री के श्रमिक के किरण कुमार को गिरफ्तार कर खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। पता चला है कि काम में असंतुष्टि को लेकर मशीन में काम करने वाले किरण ने बाईक पर आग लगाने का आरोप है। भगवती फूड्स प्रोडक्ट्स के सुपरवाइजर के हरि का कहना है कि किरण उसके अधीन मशीन में काम करता था मशीन में कुल चार लोग थे श्रमिक एक और श्रमिक बढ़ाना चाहते थे पर सुपरवाइजर इसके लिए तैयार नहीं थे जिससे असंतुष्ट होकर किरण ने उक्त घटना को अंजाम दिया।
हरि का कहना है कि घटना के दस मिनट पहले किरण मलिंचा पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल लेकर जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुए थे। पुलिस क्षतिग्रस्त बाईक को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आऱोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था उसके खिलाफ जमानती धारा लगाए गए थे। ज्ञात हो कि बीते 7 मार्च की रात लगभग साढ़े सात बजे बिस्कुट फेक्ट्री के पास वाली गली में अचानक wb 36 f 9657 नंबर की पल्सर 150 में आग लगा दी गई थी जिसके बाद सुपरवाइजर हरि ने अज्ञात लोगों के खिलाफ खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज किया था।