बिस्कुट फैक्ट्री के सुपरवाइजर के मोटरबाईक में आगजनी, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त, पीड़ित ने की शिकायत

रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

खड़गपुर। बिस्कुट फैक्ट्री के सुपरवाइजर  के.हरि के मोटरबाईक में आगजनी का मामला प्रकाश प्रकाश में आया है पीड़ित ने इस संबंध में थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात लगभग साढ़े सात बजे भगवती बिस्कुट फेक्ट्री के पास वाली गली में अचानक wb 36 f9657 नंबर की पल्सर 150 धू.धू, कर जलने लगा. सुपरवाइजर हरि का कहना है कि वह उस वक्त ड्यूटी कर रहे थे व वाहन फैक्ट्री के स्टैंड में था जहां कई और वाहन की पार्किग की गई थी लेकिन सिर्फ उसके ही वाहन में आग लगी थी फैक्ट्री के गार्ड व अन्य लोगों ने बालू व पानी से आग पर काबू पाया हांलाकि काफी नुकसान हो चुका था पर आग से किसी अन्य वाहनों को नुकसान नहीं हुआ अऩ्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

वार्ड नंबर 9 शिवनगर के रहने वाले हरि का कहना है कि लगभग डेढ़ साल पहले 1लाख 12 हजार रु में उसने मोटरसाईकिल को खरीदा था। हरि ने इस संबंध में खड़गपुर शहर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है हरि का कहना है कि काम के सिलसिले में कर्मचारियों के साथ मनमुटाव रहता है शायद किसी कर्मचारी ने ही आग लगा दी हो अब आग कैसे लगी या किसने लगाई यह पुलिसिया जांच का विषय है। समाचार लिखे जाने तक क्षतिग्रस्त वाहन घटनास्थल में ही था। घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है।

 

Exit mobile version