Site icon

ममता को काले झंडे दिखाए जाने को लेकर टीएमसी की प्रतिवाद रैली खरीदा से मलिंचा तक

खड़गपुर। बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बनारस दौरे के दौरान कथित तौर पर हिंदू सेना वाहिनी की ओर से मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए जाने के विरोध में टीएमसी की ओर से खड़गपुर शहर में प्रतिवाद रैली निकाली गई। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के काफिले को बनारस में कुछ युवकों ने काले झंडे दिखाए थे व वाहन के समीप आ विरोध जताया जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता वाहन से नीचे उतर प्रदर्शनकारियों का सामना किया फिर चली गई इधर घटना के प्रतिवाद में टीएमसी की ओर से खरीदा से मलिंचा तक प्रतिवाद रैली निकाली गई। रबि शंकर पांडे ने घटना की निंदा करते हुए भाजपा की कटु आलोचना की। रैली में देबाशीष चौधरी, रमेश अग्रवाल, प्रबीर घोष, बी हरीश व अन्य शामिल हुए.

इधर दो दिवसीय बनारस दौरे के बाद विमान से आ रहे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विमान अचानक काफी नीचे आ जाने से हड़कंप मच गया बाद में विमान को कोलकाता एयरपोर्ट में उतारा गया टीएमसी ने विमान के अचानक नीचे आ जाने की घटना की निंदा की है।

Exit mobile version