Site icon Kgp News

स्व. राजदेवी मिश्रा की स्मृति में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित , दिव्यांग थामस को आर्थिक सहायता, बुजुर्गों के लिए नीरव योजना की हुई शुरुआत

खड़गपुर, स्व. राजदेवी मिश्रा की स्मृति में 36 पाड़ा दुर्गा मंदिर में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रोटरी आई हास्पिटल के सहयोग से किया गया। आईचआऱसी से जुड़े अमित मिश्रा ने बताया कि कुल 140 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें से 33 लोगों का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए कल रवाना किया जाएगा. इस अवसर पर दिव्यांग थामस को 1 लाख 87 हजार 500 रु की आर्थिक सहायता दी गई बी प्रबाकर राव ने बताया कि शहर के सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राशि दी गई थामस रेल में टेकेदार श्रमिक था ट्रेन से उसका पैर कट गया था।

वृद्धों के लिए नीरव (ओल्ड एज उपहार) योजना की शुरूआत

बुजुर्गो के लिए नीरव नामक ओल्ड एज उपहार  योजना की शुराआत की गई कल्पना जोसेफ ने बताया कि वह वृद्धों के ले पहले से काम करती  रही है अब इसे संस्था का रुप दिया गया है. 25 वृद्ध वृद्धाओं का चयन किया गया है जिसे प्रतिमाह घरेलू जरुरत की चीजें जैसे चावल दाल वगैरह जरुरी चीजें दी जाएगी उक्त योजना की शुरुआत रविवार से गरीबों को कुल 15 आइटम की राशन देकर किया गया.

Exit mobile version