Site icon Kgp News

यूपी चुनाव में अखिलेश की हार के लिए दिलीप ने ममता पर कसा तंज

खड़गपुर। उत्तर प्रदेश जाकर दीदी ने उटपटांग हिंदी व ध्रुवीकरण की कोशिश कर यूपी में अखिलेश की राजनीतिक दुकान बंद करवा दिया है यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय सह-सभापति तथा मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष का। ज्ञात हो कि आज घाटाल में भाजपा की सांगठैनिक सभा में शामिल होने के दौरान उन्होंने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा की यूपी के उन्नाव तथा हाथरस जिन दो जगहों पर दीदी ने सभा किया था उन दोनों जगहों से भाजपा की प्रचंड जीत हुई है जबकी अखिलेश को मुंह की खानी पड़ी है। इसके अलावा गोवा के नतीजों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि केवल पैसे देकर रैलियों में भीड़ जुटा लेने से वोट नही मिल जाता। गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है। पंजाब के चुनावी नतीजों पर उन्होंने कहा की पंजाब में पहली बार भाजपा अकेले चुनाव लड़ी है। इसलिए नतीजे उनके पक्ष में नही गए। लेकिन कांग्रेस की तो वहां सरकार थी फिर भी कांग्रेस बुरी तरह पंजाब में चुनाव हारी है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।

Exit mobile version