Site icon Kgp News

तीन दिनों से लापता स्वर्ण कारीगर का शव तालाब से बरामद

खड़गपुर। पिछले तीन दिनों से लापता रतन चंद्र दोलुई(40) नामक स्वर्ण कारीगर का शव आखिरकार उसके घर के समीप एक तालाब से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना इलाके के निर्मलबाजार गांव की है। जानकारी के मुताबिक निर्मलबाजार का ही रहने वाला रतन दूसरे राज्य में रहकर सोने की कारीगरी का काम करता था। अभी कुछ ही दिनों पहले वह अपने घर लौटा था। एक दिन अचानक शुक्रवार की शाम वह घर से निकला व फिर और लौटकर नही आया। परिजनों के यहां-वहां ढूंढने व तलाश करने के बावजूद रतन का कुछ पता नही चल पाया। जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बाद में तीन दिन बाद आज उसका शव घर के समीप ही एक तालाब से बरामद हुआ। अब यह मामला आत्महत्या का या हत्या का या डूबने का है पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटना से इलाके में शोक का माहौल है।

Exit mobile version