Site icon

साउथ डवलपमेंट में दिनदहाड़े महिला से 3 लाख से अधिक की छिनताई, बैंक से निकाले थे पैसे, जांच में जुटी पुलिस  

 

खड़गपुर खड़गपुर शहर के साउथ डेवलपमेंट इलाके में बाइक सवार तीन  बदमाशों ने टोटो में बैठी महिला से रुपए से भरा बैग छीन दिनदहाड़े फरार हो गया।

 

तकरीबन  3 लाख 6 हजार रुपये और  मोबाइल फोन लूट लिए जाने की शिकायत महिला ने की है। जानकारी के अनुसार  खड़गपुर टाउन थाना क्षेत्र के साउथ डवलपमेंट रेलवे क्वार्टर में रहने वाली विधवा महिला सरोजिनी एक्का और उसकी बेटी अंजली एक्का अपने नए घर के निर्माण के लिए सेंट्रल बैंक से पैसे निकाल कर पहले स्पेंसर में खरीदादारी करने गई व एटीएम से पैसे चुकाए व टोटो से घर लौट रहे थे तभी तीन बाइक सवार बदमाश आए और उनका बैग छीन कर भाग गए। अंजली का कहना है कि पल्सर में तीन युवक सवार थे उसकी पीछा करने की कोशिश की गई पर वे लोग भाग गए। घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version