✍रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। 15 फरवरी यानि मंगलवार को खड़गपुर के श्री कृष्णपुर हाई स्कुल में द्वीतीय दुआरे सरकार की कैंप की शुरुआत हुई इस अवसर पर खड़गपुर के एसडीओ अजमल हुसैन, खड़गपुर नगरपालिका के इओ तुलिका व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। द्वितीय दुआरे सरकार का प्रथम चरण 21 फरवरी तक चलेगा। फिर 1 से 7 मार्च तक दूसरे चरण के कैंप लगेंगे। ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने कैंप में राजनितिक झंडो बैनरों पर रोक लगा रखी है। ज्ञात हो कि 2फरवरी से दूसरे दुआरे सरकार शुरु होनी थी पर कोविड के तीसरे लहर के चलते इसे रद्द कर दिया गया चुनाव के पूर्व खड़गपुर में दुआरे सरकार कैंप की संभावना क्षीण थी पर राज्य सरकार के आदेश के बाद आज से कैंप की शुरुआत हुई।
ज्ञात हो कि कैंप में लक्खी भंडार, स्वास्थय साथी कार्ड सहित अन्य योजनाओं के लिए नए आवेदन के साथ रुके हुए काम को आगे बढ़ाया गया। ज्ञात हो कि नगरपालिका ने सभी 35 वार्डों के लिए कुल 7 कैंप सेंटर शहर भर में लगेंगे। प्रथम कैंप में मंगलवार को वार्ड 6,7,8,9 व19 के लाभुकों को सेवा दी गई। इधर चुनाव के समय दुआरे सरकार कैंप लगाए जाने पर विपक्षी दलों ने प्रश्न खड़ा किया है