Site icon Kgp News

शादीशुदा युवती का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया, ससुराल वालों पर लगा हत्या करने का आरोप, ससुराल वाले फरार

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेल्दा थाना इलाके के बासुटिया गांव में जवा दास(19) नामक एक शादीशुदा युवती का शव रहस्यमय परिस्थिति में फंदे से लटका मिला। जवा के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जवा की हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। फिलहाल मौके से उसका पति व सास-ससुर तीनों फरार है। पता चला है कि अभी छह महीने पहले ही जवा की शादी बासुटिया गांव के रहने वाले केदार प्रधान के साथ हुई थी। लेकिन शादी के एक महीने बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर जवा को परेशान करते रहते थे। जवा के पिता ने बताया की शादी के समय उन्होंने सोने के गहने, बाईक, अलमारी व कई अन्य सामान दहेज के रुप में दिए थे। लेकिन फिर भी उसके ससुराल वालों का लालच और बढ़ता गया व दिन प्रतिदिन वे लोग पैसों की मांग को लेकर उसकी बेटी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते रहते थे। बेटी के बुलाने पर बीते 2 फरवरी को जब वह उसके ससुराल गए थे तब उस समय भी वे लोग पचास हजार रुपयों की मांग कर रहे थे व बात-बात में जवा पर हाथ उठाने लग रहे थे। फिर किसी तरह उन्होंने उसके ससुराल वालों को समझा बुझाकर वापस घर आए। इधर बाद में आज जवा के एक पड़ोसी ने फोन कर जवा के मौत की खबर दी। जवा के पिता ने बताया कि उन्होंने सास-ससुर व पति तीनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल तीनों फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

इधर खड़गपुर शहर के  माल गोदाम इलाके में एक माल लदा ट्रक पलट गया पता चला है कि माल गोदाम इलाके से गुजरने के दौरान ट्रक अनियंत्रित हो पलट गया..स्थानीय लोगो की मदद से चालक को बाहर निकाला गया. चालक को मामूली चोटें आई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version