Site icon Kgp News

खड़गपुर नगरपालिका सहित 108 नगरपालिकाओं के लिए टीएमसी ने घोषित की प्रत्याशी, शेख हनीफ सहित कई पार्षदों का कटा पत्ता, कई नए चेहरे शामिल

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका सहित 108 नगरपालिकाओं के लिए टीएमसी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है इधर शेख हनीफ सहित कई पार्षदों का पत्ता काट दाय गया है जबकि कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं।

निवर्तमान चेयरमैन प्रदीव सरकार वार्ड संख्या 6 से देबाशीष चौधरी 9 से रबि शंकर पांडे 26 व जौहर पाल 33 से चुनाव लड़ेंगे जबकि वार्ड चार के निवर्तमान पार्षद शेख हनीफ, ए पूजा, सरिता झा, श्यामल राय बाबू कुंडु, सहित कई अन्य पार्षदों का पत्ता काट दिया है।

 

Exit mobile version