Site icon Kgp News

पूरे दो साल बाद बुधवार को स्कुल खुलने से अभिभावक व बच्चे खुश, शिक्षक ने छात्रा को निःशुल्क उपलब्ध कराई पाठ्य पुस्तकें

खड़गपुर, पूरे दो साल बाद बुधवार को स्कुल खुलने से अभिभावक व बच्चे खुश दिखे। ज्ञात हो कि बीते 7 फरवरी से बंगाल सरकार ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए पाड़ा स्कुल योजना चलाई थी पर 16 से अब स्कुल में ही कक्षाएं लगनी शुरु हो चुकी है। हितकारिणी हायर सेकेंड्री स्कुल के प्रधानशिक्षगक का कहना है कि आज पहले दिन स्कुल में लगभग 60 फीसदी उपस्थिति रही। उन्होने आशा जताया कि आने वाले दिनों में स्कुलों में उपस्थिति सामान्य हो जाएगी। ज्ञात हो कि कक्षा नौवी दसवी व हायर सेकेंड्री स्कुलों के बच्चों के लिए कक्षाएं लगती रही है पर कोरोना के लहरों के उतार चढ़ाव के कारण कक्षाएं भी अनियमित रही।

सिल्वर जुबिली प्राथमिक स्कुल के प्रधानाध्यापक ने आलोक बोस ने दसवीं कक्षा की गरीब छात्रा को पाठ्य पुस्तकें मुफ्त में उपलब्ध कराई है जिसके लिए छात्रा के अभिभावकों ने शिक्षक को साधुवाद दी है।

Exit mobile version