खड़गपुर। नगरपालिका चुनाव से पहले खड़गपुर शहर में आरपीएफ के जवानों 18 नंबर वार्ड के हरिजन बस्ती इलाके में बिजली व केबल के तारों को काटकर ले गई। आरोप है कि स्थानीय महिलाओं के द्वारा उनका विरोध करने पर जवानों ने धक्का देकर लोगों को वहां से हटा दिया। इस मामले में वार्ड 18 की तृणमूल प्रत्याशी पूजा नायडू ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब इलाके के लोग काम पर जाते है उसी समय यह आरपीएफ के जवान कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि खबर मिलने पर वह तुरंत वहां पहुंची व जवानों से तार काटने के बारे में पुछा तो डीआरएम का आदेश है उन्होंने ऐसा कहा। लेकिन जब आर्डर की स्लिप दिखाने को कहा गया तो उन्होंने मौखिक आदेश है ऐसा कहकर कोई भी स्लिप दिखाने से मना कर दिया। पूजा नायडू का कहना है कि हर बार चुनाव से ठीक पहले आरपीएफ इसी तरह रेल इलाकों में आकर लोगों को परेशान करते है व उनके घरों को तोड़ते है। कारण केंद्र में भाजपा की सरकार है व यहां के सांसद व विधायक भी भाजपा के ही है। उन्हीं के इशारों पर यह सब होता है व बाद में फिर भाजपा के लोग आएंगे व लोगों से कहेंगे की उन्हें चुनाव में जिताए ताकी उन्हें सुरक्षा मिल सके। पूजा ने कहा कि यह भाजपा का पुराना खेल है। तृणमूल की ओर से आरोप लगाया गया कि छोड़-बड़े मिलाकर रेल इलाकों में सैकड़ों बस्ती है जहां पर रेल की ओर से कोई भी विकास का काम नही किया गया वहीं जब नगरपालिका वहां कुछ काम करने जाती भी है तो आरपीएफ की ओर से कामों में बाधा डाला जाता है। इन सभी चीजों को लेकर आज पूजा नायडू ने अपने समर्थकों के साथ आईओडब्लयू दफ्तर के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया व धक्का मुक्की करने के आरोप में आरपीएफ के खिलाफ खड़गपुर टाउन थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई। ज्ञात हो कि सन 2015 में पूजा भाजपा के टिकट से चुनाव जीत टीएमसी ज्वाइन कर ली थी।