Site icon

इंदा से शुरु हुए विरोध के स्वर तालबगीचा पहुंचा, वार्ड 22 में प्रत्याशी बदल देने के विरोध में हुआ था हंगामा, 35  में प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर बरपा है हंगामा, जौहर, असित ने मामले से झाड़ा पल्ला 

✍ रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363

खड़गपुर। इंदा में शुक्रवार की रात शुरु हुए विरोध के स्वर शनिवार की रात तालबगीचा पहुंचा व वहां भी टीएमसी के क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने टायर जला प्रत्याशी बदलने की मांग की। आक्रोशितों का कहना है कि प्रत्याशी नहीं बदले गए तो वे लोग वैकल्पिक प्रत्याशी देंगे व पार्टी प्रत्याशी के लिए काम नहीं करेंगे। ज्ञात हो कि वार्ड 22 में प्रत्याशी बदल देने के विरोध में शैलेंद्र समर्थकों ने हैदर अली को प्रत्याशी बनाने के निर्णय के खिलाफ हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया था कुठ ऐसा ही नजारा शनिवार की रात तालबनगीचा बाजार में वार्ड 35  में प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर टीएमसी समर्थकों ने हंगामा बरपाया। ज्ञात हो कि टीएमसी ने वार्ड 35 में कविता देबनाथ को प्रत्याशी बनाया है जिसका पाल परिवार समर्थक विरोध कर रहे हैं व निवर्तमान पार्षद जौहर पाल की छोटी बहू व युवा टीएमसी नेताअसित पाल की पत्नी गोपा पाल को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं। ज्ञात हो कि जौहर वार्ड 35 के निवर्तमान पार्षद है पर वार्ड महिला के लिए संरक्षित हो जाने पर जौहर को वार्ड 33 से टिकट दी गई है जबकि 35 से कबिता को पर पाल समर्थकों का कहना है कि कबिता 33 से माकपा प्रत्याशी से हार गई थी इसलिए नए चेहरे गोपा पाल को टिकट दी जाए। हांलाकि टीएमसी इस बार एक परिवार से एकाधिक प्रत्याशी देने से बच रहे हैं लेकिन क्षुब्ध कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोलकाता नगरनिगम चुनाव में उक्त नियमों को नहीं माना गया व विधायक रत्ना चटर्जी के पिता व मदन मित्र के पुत्रवधु को भी टिकट मिला तो यहां क्यों नहीं हो सकता। उनलोगों की मांगे नहीं मानी गई तो वे लोग पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बतौर निर्दलीय प्रत्याशी देंगे। हांलाकि उक्त आंदोलन से निवर्तमान पार्षद जौहर पाल व असित पाल ने पल्ला झाड़ लिया है जौहर का कहना है कि मेरे मना करने के बावजूद उत्साहित कार्यकर्ता मर्माहत हो ऐसा कर रहे हैं कार्यकर्ता जल्द वस्तुस्थिति समझेंगे व स्थिति सामान्य होगी।

 

Exit mobile version