Site icon Kgp News

भारी मात्रा में गांजा सहित दो स्मगलरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खड़गपुर। भारी मात्रा में गांजा उड़ीसा से बांग्लादेश ले जा रहे दो स्मगलरों को पुलिस ने रास्ते में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ थाना इलाके के रामपुरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 से पकड़ा। दोनों स्मगलरों के नाम कमल मंडल व मुकेश डिगाल बताया जा रहा है। पता चला है कि दोनों उड़ीसा से करीब 87 किलो गांजा लेकर सड़क मार्ग से दक्षिण 24 परगना जिले के बरूईपुर जा रहे थे वहां से फिर नौका के माध्यम से गांजा को बांग्लादेश भेजा जाना था। लेकिन पुलिस ने उनके मंसुबों को कामयाब नही होने दिया। सुत्रों के हवाले से खबर मिलने के बाद पुलिस अभियान चलाते हुए नारायणगढ़ के नाके पर तलाशी अभियान शुरू कर दी। इसी दौरान एक पिकअप वैन से पुलिस ने गांजा बरामद किया व मौके से दोनों स्मगलरों को गिरफ्तार किया। पुलिस उनसे पुछताछ कर रही है। पता चला है कि बरामद किए गए गांजे की बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपए है।

Exit mobile version