Site icon Kgp News

प्रत्येक बूथ में 2 हथियारबंद जवान होंगे तैनात: एसपी, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिले में होगा चुनाव

खड़गपुर। आगामी 27 फरवरी को पश्चिम मेदिनीपुर जिले में होने वाले नगरपालिका चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के एसपी दिनेश कुमार ने मेदिनीपुर शहर में स्थित अपने कार्यालय में प्रेसमीट किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में नगरपालिका का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जाएगा। वोटिंग के दौरान हर बूथ पर दो पुलिस के जवानों को हथियार समेत तैनात किया जाएगा। अगर किसी जगह पर 2 पोलिंग बूथ होगा तो वहां पर चार पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए सिविक वालेंटियर काम पर लगाए जाएंगे। इसके अलावा एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी वहां मौजूद रहेंगे।

साथ ही किसी भी प्रकार की सहायता के लिए डीेसी, आरसी व स्ट्रांग रुम भी बनाया जाएगा। इसके अलावा किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स भी मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले के 12 नाका चेकिंग पोस्ट पर पुलिस ने गतिविधियां बढ़ा दी है। अभी से वहां आने-जाने वालों पर नजर रखा जा रहा है। खड़गपुर, मेदिनीपुर, घाटाल, चंद्रकोणा, खीरपाई में पुलिस का रुट मार्च शुरु हो गया है। ताकी लोग निर्भय होकर वोट देने जा सके।

Exit mobile version