Site icon Kgp News

खड़गपुर मेदिनीपुर सहित राज्य के कुल 108 नगरपालिकाओं के चुनाव 27 फऱवरी को, गुरुवार से ही नामांकन शुरु, 9 फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि, 12 को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 

खड़गपुर। खड़गपुर मेदिनीपुर सहित राज्य के कुल 108 नगरपालिकाओं के चुनाव 27 फऱवरी को, को होगा राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के नतीजे की तारीख का ऐलान बाद में किए जाएंगे.

ज्ञात हो कि 12 फरवरी को बंगाल के चार नगर निगमों आसनसोल, सिलीगुड़ी, चंदननगर व बिधाननगर के लिए चुनाव होने हैं, जिनके नतीजे 14 फरवरी को घोषित होंगे.

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 9 फरवरी है. 10 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी व 12 फरवरी को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह चुनाव  1 जनवरी 2022 की वोटर लिस्ट के अनुसार होगा.

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार ओपन स्पेस मीटिंग में 250 लोगों की जगह 500 लोग शामिल हो सकते हैं, जबकि सभागार में 200 लोग शामिल हो सकते हैं।

Exit mobile version