Site icon Kgp News

खड़गपुर नगरपालिका के लिए भाजपा ने जारी की सूची, 33 से हिरण, 19 से दीपसोना, 16 से अभिषेक, 21 से शैलेष व 9 से सुरेश को मिला टिकट

रघुनाथ प्रसाद साहू 9434243363

आखिरकार खड़गपुर नगरपालिका के लिए भाजपा ने सोमवार की देर रात सूची जारी कर दी जिसमें विधायक हिरण को वार्ड 33 से अभिषेक अग्रवाल को 16, दीपसोना षोष को 19, सुरेश पांडे को 9 व श्री राव को 18 नंबर से उम्मीदवार बनाया गया है। जानकारों का मानना है कि हिरण को 33 से प्रत्याशी बना चेयरमैन पद के लिए हेवीवेट उम्मीदवार उतारा है ताकि प्रदीप के विकल्प के तौर पर पेश किया जा सके। 33 से हिरण का मुकाबला टीएमसी के वरिष्ठ नेता जौहर पाल से है। हिरण के उम्मीदवार व उससे पहले चुनाव प्रचार समिति के कन्वेनर बना हिरण के टीएमसी से संबंधों पर चर्चा पर भी रोक लगी है। हांलाकि प्रदीप सरकार के खिलाफ सीधे तौर पर वार्ड नंबर 6 से उज्जवला साहा चुनाव मैदान में है ज्ञात हो कि उज्जवला इससे पहले 15 में भी नगरपालिका चुनाव लड़ चुकी है हांलाकि उस वक्त उजज्वला को सफलता नहीं मिली थी। भाजपा ने अपने दो पार्षदों में से 26 की निवर्तमान पार्षद अनुश्री बेहरा को फिर से टिकट दिय़ा है जबकि वार्ड 2 से सुखबीर कौर का टिकट काट दिया है आरोप है कि सुखबीर पार्टी कार्यक्रमों से दूर रहती थी। दो नंबर वार्ड से भाजपा नेता चरणजीत को टिकट मिला है बीते दिनों उसकी गिरफ्तारी चर्चा में थी। 16 से अभिषेक अग्रवाल टीएमसी के रमेश अग्रवाल से भिड़ेंगे वार्ड 18 से डी तारकेश्वर राव उर्फ श्री टीएमसी के ए पूजा के खिलाफ होंगे 19 से दीपसोना को राजू गुप्ता के खिलाफ लडेंगे जबकि 21 से शैलेष शुक्ला व 30 से दक्षिण मंडल के अध्यक्ष प्रकृति रंजन दास अपना भाग्य आजमाएंगे। वार्ड 1 से उषा सिंह, 3 से गौतम दास, 4से शाहनाज परवीन, 5 से बादल दास, 7 से बिनय कुमार माईति, 8 से महुआ यादव, 10 से मौसमी दास, 11 से अंकुशी सरकार, 12 से गगनदीप वालिया, 13 से नागेश्वर राव, 14 से संयुक्ता भट्टाचार्य, 15 से कृष्णा साहा, 17 से आर ज्योति, 20 से बी लियाला, 22 से असित सरकार, 23 से पिंकी पात्रा, 24 से बिमल ओझा, 25 से मामोनी गोलदर भट्टाचार्य, 27 से सिकंदर प्रसाद, 28 से खुशबु गुप्ता सिन्हा, 29 से कृष्णा गोले, 31 से ममता दास, 32 से मुकेश हुमनी, 34 से देवजीत बनर्जी, 35 से सीमा घोष को प्रत्याशी बनाया गया है।

Exit mobile version