Site icon Kgp News

जलती ट्रक को बचाने के लिए चालक ने जान की बाजी लगा ट्रक को जलाशय में उतारा, चालक जख्मी, अनियंत्रित डम्पर की चपेट में आने से दो की मौत

खड़गपुर। जलती ट्रक को बचाने के लिए चालक ने जान की बाजी लगा ट्रक को जलाशय में उतार दिया जबकि चालक को मामूली चोटें आई है। घटना खड़गपुर अनुमंडल के पिंग्ला थाना के पिंडरुई में घटी। जहां से जूट लदा ट्रक हाउर की ओर आ रहा था तभी पिंडरुई के पास 11 हजार वोल्ट से ट्रक में रखे जूट के टकरा जाने से जूट में आग लग गई लोगों के चीखने चिल्लाने के बाद चालक लूकिंग ग्लास से आग को देख ट्रक को बाजार इलाके से थोड़ी दूर ले जाकर जलाशय में धंसा दिया स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया पुलिस ट्रक को जलाशय से निकालने की जुगत में है.

 

इधर इस क्रम में ड्राइवर को हल्की चोट लगी है। लाख रु के नुनसान होने का अनुमान है। इधर  पूर्व मेदिनीपुर के नंदकुमार थाना के पास हल्दिया की ओर जा रहे डंपर ने सड़क किनारे लोगों को धक्का मार चाय दुकान में धंस गया जिससे चालीस वर्षीया पार्वती जाना व 10 वर्षीय अनुपम मल्लिक की मौत हो गई जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है पुलिस डंपर को जब्क कर मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि एक अन्य डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में दुर्घटना घटी जबकि लोगों का आरोप है कि पुलिस वाहनों से चेकिंग के नाम पर वसूली कर रही थी जिसके कारण डंपर चालक वहां से भागने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित हो गया हांलाकि पुलिस अपने उपर लगे आऱोप से इंकार कर रही है उक्त घटना  के बाद स्थानीय लोगों के रोष का भी सामना करना पड़ा।

Exit mobile version