Site icon Kgp News

माकपा के 9  व कांग्रेस के 3 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, भाजपा व टीएमसी को हरा महाजोट को जिताने की अपील की नंटू ने

खड़गपुर। माकपा के 9 प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया जिसमें वार्ड 12 के अनित बरण मंडल उर्फ नंटू, वार्ड 1 से संगीता सिंह, 2 से जयदीप बोस, 7 से प्रबीर दास, 13 से जी रामबाबू, 20 से रानी कुमारी शर्मा, 30 से कस्तूरी दास, 33 से मिथुन दे, व 35 से स्मृतिकना देबनाथ शामिल हैष ज्ञात हो कि स्मृतिकना वार्ड 33 से निवर्तमान पार्षद है पर 35 नंबर महिला वार्ड होने से उन्होने वहां से पर्चा भरा है जहां उसका मुकाबला टीएमसी के कबिता देबनाथ से होगा ज्ञात हो कि बीते चुनाव में स्मृति 33 से कबिता को मात दे चुकी है।

 

Exit mobile version