Site icon Kgp News

कांग्रेस से मधु कामी, जगदंबा, अपर्णा टीएमसी से नमिता चौधरी, बी हरीश, सीपीआई से नीलू सिंह ने भरा पर्चा समझौता नहीं हो पाने से सीपीआई व कांग्रेस कई जगहों पर खेलेगी फ्रेंडली मैच, महाजोट को झटका

✍रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

खड़गपुर। कांग्रेस से मधु कामी, जगदंबा, अपर्णा टीएमसी से नमिता चौधरी, बी हरीश, सीपीआई से नीलू सिंह ने मंगलवार को पर्चा दाखिल किया है जबकि समझौता नहीं हो पाने से सीपीआई व कांग्रेस कई जगहों पर फ्रेंडली मैच खेलेगी जिससे महाजोट को झटका लगा है। ज्ञात हो कि महाजोट में कांग्रेस अपने लिए 18 व वाममोर्चा के लिए 17 सीटें छोड़ना चाहती थी जबकि वाममोर्चा खुद 18 रख कांग्रेस के लिए 17 छोड़ना चाहती थी। माकपा नेता नंटू मंडल का कहना है कि हमने अपने कोटे के 9 उम्मीदवार दे दिए हैं लेकिन सीपीआई व कांग्रेस के बीच तालमेल नहीं बन पाया है जिसके कारण वार्ड 9 में प्रभात कुमार सिंह उर्फ नीलू के खिलाफ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदय सिंह बुधवार को पर्चा दाखिल करेंगे जिससे वार्ड में चतुष्कोणीय मुकाबला की स्थिति बन गई है टीएमसी ने प्रबीर व भाजपा ने सुरेश पांडे को उम्मीदवार बनाया है। इधर कांग्रेस की ओऱ से मंगलवार को वार्ड 22 से मधु कामी, 23 से अपर्णा घोष, 27 से रंजन भोला तरिया, 34 से पूर्व पार्षद देबरंजन सातरा, 21 से टीएमसी छोड़ आए जगदंबा गुप्ता, 29 से कमल किशोर खन्ना, व 14 से रीता शर्मा ने पर्चा दाखिल किया है इधर सीपीआई की ओऱ से वार्ड 3 से सहायक प्रोफेसर असलम अहमद, 4 से नरगिस परवीन, 24 से अजित पाल, 5 से मंटू दास, व 19 से मृणाल बनर्जी ने मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल किया। कांग्रेस 24 से अजित पाल के खिलाफ तपन प्रधान को उतार रही है जिससे यहां भी दोस्ताना मैच देखने को मिलेगा जबकि

सीपीआई भी वार्ड 27 से दोस्ताना लड़ाई के मूड में दिख रही है। इधर टीएमसी की ओर से मंगलवार को देबाशीष चौधऱी की पत्नी नमिता चौधऱी 17 से व बी हरीश वार्ड 10 से पर्चा दाखिल किया है। जबकि समयाभाव के कारण भाजपा के कई प्रत्याशी आज एसडीओ कार्यालय पहुंचने के बावजूद पर्चा दाखिल नहीं कर पाए बुधवरा को हिरण, अभिषेक, सुरेश व अन्य पर्चा दाखिल करेंगे। भाजपा की निवर्तमान पार्षद पार्टी सिंबल के लिए दोपहर ढ़ाई बजे तक इंतजार करती दिखी।

 

Exit mobile version