Site icon Kgp News

मोबाइल चोरी करते वक्त एक शख्स को रंगे हाथों पकड़कर लोगों ने पीटा

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के कोतवाली थाना के सब्जी बाजार इलाके में लोगों ने एक शख्स को चोर होने के संदेह में बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। बाद में पुलिस वहां आकर शख्स को भीड़ के चंगुल से बचाकर थाने ले गई। जानकारी के मुताबिक आज सुबह सब्जी बाजार इलाके में लोगों ने एक शख्स को एक व्यक्ति के जेब से मोबाइल निकालते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया व फिर उसे वहीं पर एक बिजली के खंभे से बांध दिया। वहां मौजूद लोगों ने उसकी काफी पिटाई की। खबर मिलने पर पुलिस इलाके में पहंची व उसे लोगों से बचाकर थाने ले गई। लोगों का कहना है कि सब्जी बाजार इलाके में बीते दिनों कई लोगों की मोबाइल चोरी हुई थी जिसमें उसी शख्स का हाथ हो सकता है।

Exit mobile version