खड़गपुर। पुरे देश की तरह पश्चिम मेदिनीपुर जिले में भी 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर व किशोरियों को वैक्सीन देने का काम शुरू हो गया है। जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा.भुवनचंद्र हांसदा ने बताया की शुरुआत में जिले के 21 ब्लाकों के 21 विद्यालयों को वैक्सीनेशन सेंटर के रुप में तब्दील किया गया है जहां आज से वैक्सीन देने का काम शुरु हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम मेदिनीपुर जिले में लगभग 2 लाख किशोर व किशोरियां है(15-18) जिनको वैक्सीन लेना है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की जैसे-जैसे वैक्सीन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी वैसे ही जिले में किशोर व किशोरियों के लिए और भी वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा कोविड के तीसरे लहर की संभावना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के तीन मुख्य अस्पताल सालबनी सुपर स्पेशिलिटी, डेबरा सुपर स्पेशिलिटी व घाटाल महकमा अस्पताल को फिर से कोविड से निपटने के लिए तैयार कर दिया गया है। इसके अलावा मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में 150 बेडों की एक हाॅल को भी स्टैंड बाई पर रखा गया है। इसलिए कोविड के तीसरे लहर की संभावना से घबराने की जरुरत नही है। जिले के अस्पताल परिस्थिति से निपटने के लिए पुरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उन्होंने खुद रविवार को डेबरा अस्पताल का दौरा कर कोविड की तैयारियों का जायजा लिया।