Site icon Kgp News

दो भाई बहनों की खदान में डूबने से मौत, भाई को बचाने के चक्कर में बहन की भी गई जान

खड़गपुर। टूसू पर्व से पहले ही खड़गपुर लोकल थाना इलाके के डुकडुकिशोल गांव में सौरभ मांडी(10) व चंपा मांडी(12) नामक दो भाई बहनों की खदान में डूबने से मौत हो गई। घटना से पुरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पता चला है कि सौरभ अपने घर से थोड़ी दूर एक मोरम खदान के पास खेल रहा था। जहां बारिश गिरने की वजह से खदान में पानी भर गया था। खेलते वक्त सौरभ उसी खदान में गिर पड़ा व डूबने लगा। अपने भाई को डूबता देख उसे बचाने की कोशिश में बहन चंपा भी खदान में उतर गई व फिर दोनों भाई-बहन उसी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई। बाद में एक दूसरे बच्चे के बताने पर गांव के लोग खदान पहुंचे व बच्चों का मृत देह खदान से बाहर निकाला। खबर मिलने पर खड़गपुर लोकल थाना पुलिस इलाके में पहुंची व दोनों शवों को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए ले गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि लापरवाही से मोरम खदान के गड्ढों को बंद नही किया जाता है जिससे वहां पानी भर जाता है व इस तरह की अप्रिय दुर्घटनाएं घट जाती है।

Exit mobile version