Site icon Kgp News

न्यूज कवरिंग के दौरान पत्रकार को पीटने के आरोप में टीएमसी समर्थक गिरफ्तार

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल में मनसा राम कर नामक स्थानीय संवाद के एक पत्रकार को मारने के आरोप में पुलिस ने गणेश घोष नामक एक तृणमूल समर्थक को गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि घाटाल के बालीडांगा में एक खराब सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे। पत्रकार मनसा राम कर वहां न्यूज बनाने के लिए पहुंचे थे। वहीं कैमरे से फोटो खींचने के दौरान गणेश घोष ने पत्रकार पर डंडे बरसाना शुरु कर दिया जिससे मनसा को शरीर पर कई जगह चोटें आई है। उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने पर गुस्साए पत्रकारों ने सीधा घाटाल थाने पहुंचकर आोसी देबांशु भौमिक से घटना की शिकायत की। बाद में पुलिस की तत्परता से गणेश को गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि घाटाल के तृणमूल नेताओं ने घटना की निंदा की है।

Exit mobile version