Site icon Kgp News

तृणमूल नेताओं ने बेदी पर माल्यार्पन कर मनाया नेताई दिवस, शुभेंदु को नेताई गांव जाने से रोका गया

खड़गपुर। नेताई दिवस के अवसर पर आज लालगढ़ थाना के नेताई गांव में तृणमूल नेताओं द्वारा शहीदों के बेदी पर माल्यार्पन कर उनके परिजनों को गर्म कपड़े बांटे गए। इस अवसर पर झाड़ग्राम जिला तृणमूल अध्यक्ष देबनाथ हांसदा, राज्य मंत्री श्रीकांत महतो व अजित माईति उपस्थित थे। वहीं विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी भी जब शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए नेताई गांव पहुंचना चाहा तो पुलिस ने उनके काफिले को रास्ते में ही रोक लिया।

जिसके बाद गुस्साएं शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नेताई के लोग तृणमूल को सपोर्ट नही कर रहे है इसलिए तो बेदी पर सिर्फ तृणमूल नेता ही अधिक दिख रहे है जबकि गांव वाले बेहद कम। उन्होंने बताया की नेताई जाने से रोकने के बाद उन्होंने भीमपुर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ज्ञात हो कि 7 जनवरी 2011 को नेताई गांव में माकपा द्वारा किए गए फायरिंग में चार महिला समेत 9 गांव वालों की मौत हो गई थी। तब से हर साल उनकी याद में नेताई दिवस मनाया जाता है। जिसमें हर साल शुभेंदु अधिकारी बेदी पर माल्यार्पण करने जाते थे लेकिन इस साल भाजपा में शामिल होने की वजह से वह वहां नही जा सके।

Exit mobile version