Site icon

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक समेत यात्रियों से भरी बस पलट गई, कई लोग घायल

खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के बीच से गए हावड़ा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 पर हुए सड़क दुर्घटना में यात्रियों से भरी एक बस व मालवाहक ट्रक पलट गई। दुर्घटना में घायल पांच लोगों को मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जबकि बाकी घायलों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता चला है कि आज सुबह पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग के खड़िका से रवाना हुई बस मेदिनीपुर की ओर जा रही थी तभी रास्ते में सुबह करीब 7 बजे एक ट्रक को ओवरटेकिंग करते समय बस व ट्रक आपस में टकरा गई जिसके बाद दोनों गाड़ियां सड़क के दो ओर पलट गई। मंजर देख स्थानीय लोग तुरंत वहां पहुंचे व राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी तुरंत वहां पहुंच गई। दुर्घटना में कई लोग घायल हुए है जिनमें से गंभीर रुप से घायल हुए पांच लोगों को मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जबकि बाकियों को दूसरे अस्पतालों में ले जाया गया है।

Exit mobile version