खड़गपुर। खड़गपुर शहर के इंदा इलाके में एक कच्चे रास्ते को पक्का बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने चेयर कुर्सी रखकर प्रदर्शन किया। जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि रास्ता कच्चा होने की वजह से वहां पर बारिश होने से कीचड़ जम जाता है व बारिश का पानी उनके घरों में भी घुस जाता है। इसके अलावा भारी वाहनों के आवाजाही की वजह से वहां बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए है जिससे वहां पर चलने में भी समस्या होती है। लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी मसले का कोई हल न निकला। जिसके कारण अंत में आज उन्होंने क्षुब्ध होकर सड़क अवरोध किया। करीब चार घंटे बाद रेल्वे के अधिकारी व पुलिस के वहां आकर समझाने बुझाने के बाद लोगों ने अवरोध बंद किया।