खड़गपुर। खड़गपुर शहर के कौशल्या इलाके में पुलिस पर बेवजह एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगने के बाद आज शाम लोगों ने कौशल्या पुलिस फाड़ी का घेराव कर प्रदर्शन किया। जिससे सड़क पर जाम लग गया। बाद में स्थानीय विधायक वहां आकर लोगों को समझाने की कोशिश की। पीड़ित युवक के मुताबिक कल रात करीब 11:30 बजे वह अपने हाथों में मोबाइल चलाते हुए वहां से गुजर रहा था तभी नाका के पास एक पुलिस वाले ने उसे रोका व फिर उल्टे सीधे सवाल करके उसे थाने ले गए जहां उसकी बेवजह पिटाई की। बाद में आज रिहाई के बाद जब युवक ने घटना की जानकारी परिजनों व स्थानीय लोगों को दी तो घटना से क्षुब्ध होकर लोगों ने आज शाम कौशल्या फाड़ी का घेराव कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से यातायात बाधित हुई। बाद में स्थानीय विधायक ने आकर मामले को शांत करने की कोशिश की।