Site icon Kgp News

खड़गपुर, मेदिनीपुर समेत पूरे दक्षिण बंगाल में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोरोना व ठंडक की दोहरी मार झेल रहे लोग

खड़गपुर। जनवरी के पहले सप्ताह में खड़गपुर, मेदिनीपुर व झाड़ग्राम समेत पुरे दक्षिण बंगाल में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए है। विद्यासागर विश्वविद्यालय मौसम दफ्तर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दिनों में मेदिनीपुर व आस-पास के इलाकों का तापमान 9.7 डिग्री तथा 8.67 डिग्री रहा था जोकी बीते 20 दिसंबर के बाद सबसे अधिक ठण्ड वाला दिन रहा था। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो-तीन दिन ठण्ड ऐसे ही बढ़ी हुई रहेगी व फिर उसके बाद पश्चिम से आने वाली बादलों की वजह से मौसम में परिवर्तन होगा। वहीं फिर कड़ाके की ठण्ड से लोगों को राहत मिलेगी। बादलों की वजह से आगामी सप्ताह में कुछ छिटपुट बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version