Site icon Kgp News

कई डाक्टरों के ठीक होने के बाद मेडिकल कालेज समेत जिले के अन्य अस्पतालों में आउटडोर परिसेवा हुई सामान्य

खड़गपुर। पिछले दिनों मेदिनीपुर मेडिकल कालेज व अस्पताल के कई डाक्टरों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में आउटडोर परिसेवा प्रभावित हुआ था। लेकिन अब धीरे-धीरे उन संक्रमित डाक्टरों के ठीक होने की वजह से आउटडोर चिकित्सा में कुछ हद तक सुधार आया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अब तक कुल 200 से ज्यादा डाक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो चुके है जिसके कारण डाक्टरों के कमी की वजह से मेडिकल कालेज समेत जिले के कई अन्य अस्पतालों में आउटडोर परिसेवा प्रभावित हुआ था लेकिन अब कई डाक्टर ठीक होकर काम पर वापस लौट चुके है जिसकी वजह से आउटडोर परिसेवा में अब सुधार आया है। वहीं पिछले दो दिनों में जिले में कुल 504 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है वहीं दो लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है लेकिन वे दोनों कोरोना के अलावा कई अन्य बीमारियों के शिकार भी थे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रांति की छुट्टी के कारण दो दिनों में परीक्षण भी सामान्य के मुकाबले कम हुआ था। लेकिन अब जांच को और भी बढ़ा दिया गया है। कुल मिला कर देखा जाए तो संक्रमण के आंकड़े में कुछ हद तक कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है की लोगों को अभी और भी कड़ाई बरतने की जरुरत है।

Exit mobile version