Site icon Kgp News

खड़गपुर में ईमानदारी देखने को मिली, दंपत्ति ने रास्ते में पड़ी मिली पेसौ से भरी पर्स को मालिक को लौटाया

खड़गपुर। खड़गपुर शहर में ईमानदारी की घटना उस वक्त देखने को मिली जब बाजार गए एक दंपत्ति को पैसों व जरुरी डाक्युमेंट से भरी एक पर्स मिली तो दंपत्ति ने उस पर्स को उसके मालिक तक पहुंचा दिया। ज्ञात हो कि अनंत देब घोष व अनिता घोष नामक दंपत्ति किसी काम से खरीदा बाजार गए थे पता चला है कि अनंत गोलबाजार में कपड़े दुकान में काम करता है।

उस समय उन्हें रास्ते में एक पर्स पड़ा मिला तो उन्होंने उसे उठाकर घर ले आए। घर आकर देखने पर पर्स में उन्होंने खड़गपुर के भवानीपुर माठपाड़ा के रहने वाले चाय सुट्टा बार के प्रोपराइटर नरेश पेडाला के आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड समेत कई अन्य जरुरी कागजात देखा साथ ही वाॅलेट में लगभग 4000 रुपए भी थे। फिर उन कागजात में दिए गए नंबर से दंपत्ति ने नरेश को संपर्क किया व उसका वाॅलेट उसे सही सलामत लौटा दिया। दंपत्ति के इस ईमानदारी से खुश होकर नरेश ने उन्हें उपहार दिया। इस दौरान उन्होंने कहा की अनंत जैसे लोगों की वजह से आज भी ईमानदारी कायम है।

Exit mobile version