26 जनवरी से खड़गपुर महकमा अस्पताल में आईसीयू, मां किचन कैंटीन से लोगों को 5 रुपए में मिल रहा भोजन

खड़गपुर।26 जनवरी से खड़गपुर महकमा अस्पताल में आईसीयू यूनिट खुलेगा इसकेेे लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। बीते दिनों महा किचन कैंटीन केेेे उद्घाटन अवसर पर पहुंचे जिला शासक रश्मि कमल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आई सी यूनिट का उद्घाटन किया जाएगा। ज्ञात हो कि खड़गपुर नगरपालिका की ओर से खड़गपुर महकमा अस्पताल परिसर में गरीबों के लिए मां किचन नाम से एक कैंटीन खोला गया जहां लोगों को केवल 5 रुपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

 

उद्घाटन के मौके पर खड़गपुर  महकमा शासक अजमल हुसैन, महकमा अस्पताल के अध्यक्ष डा.कृष्णेंदु मुखर्जी, खड़गपुर पौरसभा के प्रशासक प्रदीप सरकार, हेमा चौबे को-आर्डिनेटर रविशंकर पांडे, शेख.हनीफ व अन्य उपस्थित थे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की योजना के तहत राज्य के हर जिले के बड़े अस्पतालों में ऐसा कैंटीन खोला गया जहां इलाज करवाने आए रोगियों व उनके परिजनों को केवल 5 रुपए में भोजन दिया जा रहा है।

Exit mobile version