Site icon Kgp News

मोबाइल छिनताईबाज को पकड़ने में मदद करने वाले सैमुअल को पुलिस ने किया सम्मानित

खड़गपुर। सैमुअल नामक युवक की बहादुरी की वजह से खड़गपुर में लोगों ने एक छिनताईबाज को स्कुटी समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो अन्य उसके साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। वहीं सैमुअल को बहादुरी की वजह से पुलिस की ओर से आज उसे सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि घटना शुक्रवार रात लगभग पौने दस बजे की है जब सैमुअल अपने घर झपाटापुर जाने के लिए गोलबाजार ओवरब्रिज से गुजर रहा था तभी वहां पर जोमैटो बॅाय अविनाश ने बताया कि अभी-अभी तीन स्कुटी सवार छिनताईबाज उसका मोबाइल छीनकर भाग निकले है। मामला जानकर सैमुअल ने फिर तुरंत अपनी बाइक घूमाकर उन छिनताईबाजों के पीछे लग गया जिसे उसने गोलबाजार ओवरब्रिज चढ़ते समय देखा था। सैमुअल ने बताया कि स्कुटी काफी तेज रफ्तार से जा रही थी वहीं जब छिनताईबाजों को एहसास हुआ की कोई उनका पीछा कर रहा है तब उन्होंने अपनी गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी। बाद में खरीदा लेवल क्रासिंग पार करते समय स्कुटी अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार से जा टकराई जिससे स्कुटी पलट गई। वहीं पीछा कर रहे सैमुअल के चोर-चोर चिल्लाने पर लोगों ने स्कुटी समेत एक को पकड़ लिया लेकिन दो छिनताईबाज मौके से भागने में कामयाब हो गए। खबर मिलते ही तुरंत पुलिस वहां पहुंची व नाबालिग अभियुक्त को थाने ले गई। सैमुअल की बहादुरी की वजह से पुलिस की ओर से उसे आज इनाम दिया गया। इस अवसर पर सैमुअल ने बताया की जब उसने देखा की जोमैटो बाॅय का मोबाइल छिनताई हुआ है तो उसने सोचा की बिना मोबाइल के तो डिलीवरी का काम नही किया जा सकता और बार-बार मोबाइल खरीदना गरीब लोगों के बस में नही है। इसलिए उसने छिनताईबाजों का पीछा करना शुरु कर दिया था। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही फरार दो अन्य आरोपी व मोबाइल को पुलिस जब्त कर लेगी।  खड़गपुर के एडिशनल एसपी राणा मुखर्जी खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्व रंजन बैनर्जी पौर प्रशासक प्रदीप सरकार व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version