खड़गपुर। एक ओर जहां दैनिक संक्रमण में पहले से कमी होने के कारण पुरे राज्य भर में कोरोना के विधि निषेध में सरकार की ओर से थोड़ी और छूट दी जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर आईआईटी खड़गपुर में ठीक उसके विपरीत 6 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। ज्ञात हो कि आईआईटी में बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए कई माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। लेकिन आईआईटी में खास उसका कुछ फायदा होता नहीं दिखा जिसके बाद अंत में प्रशासन को आईआईटी परिसर में संक्रमण रोकने के लिए पूर्ण लाॅकडाउन का सहारा लेना पड़ा। जिसे आज से लागू कर दिया गया। ज्ञात हो कि मंगलवार से शुरु हुए लाकडाउन आईआईटी में 23 जनवरी तक जारी रहेगी। इस दौरान आईआईटी के अंदर आने-जाने पर पुरी तरह रोक रहेगी। सिर्फ जरुरी व स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजें प्रतिबंधित होंगी। जितने भी क्सास है चाहे रिसर्च वर्क या अन्य सभी आनलाइन माध्यम से ही होंगी।