Site icon Kgp News

खरीदा में दो दुकान में जलकर राख, आग की कारण का पता नहीं चल पाया

खड़गपुर :  खरीदा में मंगलवार की देर रात दो दुकानें जलकर राख हो गया. आग एक पान दुकान और उससे सटे हुये एक अन्य दुकान में लगी.जिससे इलाके में दहशत फैल गया. दोनो दुकानों को आग के चपेट में देख लोगों ने घटना की  दमकल को दिया.

सूचना मिलतेदमकल की एक इंजन घटना स्थल पर पहुँचकर दोनो दुकानों में लगे आग को काबू में किया.लेकिन इस दौरान दोनो दुकान जलकर राख में तब्दील हो गये. खड़कपुर फायर ब्रिगेड के थाना प्रभारी निर्मल मुर्मू का कहना है कि दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया ।


पान दुकान के मालिक दीपक गुप्ता का कहना है कि इलाके लोगो ने ही दुकान में आग लगने की जानकारी दी पहुंच कर देखा तो सबकुछ जलकर बर्बाद हो गया.समझ में नही आ रहा कि दुकान में आग लगी या फिर किसी ने  आग लगायी है.दोनो दुकान के जलने की घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में दहशत है.पुलिस घटना की जांच कर रही है.समाचार लिखे जाने तक दोनो दुकानों में आग लगने का कारण मालूम ना हो सका.

Exit mobile version