Site icon Kgp News

दीप महिला समिति की ओर से नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

खड़गपुर, दीप महिला समिति की ओर से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जनता मार्केट अवस्थित समिति कार्यालय में बीते दिनों किया गया।जिसमें कुल 135 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें से 36 लोगों में  मोतियाबिंद पाए गए जिसमें से 22 लोगों का प्रथम चरण में ऑपरेशन  कराया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी, मेदिनीपुर  रोटरी आई हॉस्पिटल से जुड़े आलोक एरिक व अन्य उपस्थित थे। इधर शनिवार को न्यू होप संस्था की ओर से खड़गपुर ग्रामीण के सलुवा के समीप रेंगामेटिया गांव में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 103 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें से एक 30 लोग ऑपरेशन योग्य पाए गए।

Exit mobile version