Site icon

चाउमिन विक्रेता परजानलेवा हमला, बोतल तोड़ छाती व सिर में वार करने का आरोप, दुकान को लेकर था विवाद, प्राथमिकी दर्ज

✍रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363

खड़गपुर।  खड़गपुर शहर के हितकारिणी हाई स्कुल के समीप चाउमिन दुकान चलाने वाले निताई चरण दास पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद उसे पहले नर्सिंग होम फिर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाय गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पता चला है कि निताई रात को लगभग साढ़े दस बजे दुकान बंद कर अपने घर वार्ड संख्या 9 के शारदापल्ली जा रहा था तभी मिलनी सिनेमा के समीप चक्रवर्ती नर्सिंग होम के पास कुछ बदमाशों ने निताई को रोककर बोतल से हमला किया बोतल से उसके सिर व छाती पर वार किया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

 

पता चला है कि निताई का दुकान चलाने को लेकर अपने मालिक के साथ भाड़े के दुकान को लेकर विवाद चल रहा था परिजन का कहना है कि मालिक दुकान खुद चलाना चाहते थे या भाड़ा बढ़ाना चाहते थे जिसके कारण निताई मिलनी सिनेमा के सामने फुटपाथ पर दुकान बना रहा था जिसे लेकर कुछ लोगों ने आप्तति जताया।

जानकारी के मुताबिक निताई का कहना था कि वह पैसे खर्च कर दुकान बनवा रहा है जिससे बदमाश उग्र हो गए व हमला कर दिया। फिलहाल निताई का इलाज चल रहा है इधर चाउमिन दुकान बंद है घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है। निताई की पत्नी संघ्या ने सुमन सहित अज्ञात युवकों के खिलाफ खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वार्ड 16 के कोआर्डिनेटर लक्ष्मी मुर्मु से पूछे जाने पर पारिवारिक व्यस्तता की बात कही जबकि दुकान मालिक से संपर्क नहीं किया जा सका। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी का कहना है कि दुकान को लेकर समस्या थी मामले में शिकायत मिली है व जांच जारी है।

Exit mobile version