Site icon Kgp News

पश्चिमी हवाओं की वजह से रविवार से राज्य में होगी फिर बारिश, शनिवार को छाए रहे बादल, गिरेगा तापमान

खड़गपुर। खड़गपुर व मेदिनीपुर शहर समेत पूरे दक्षिण बंगाल में  ठंड  लोगों का हाल बेहाल करेगी । एक बार फिर पश्चिम की ओर से आने वाली हवाओं के कारण रविवार व सोमवार को दक्षिण बंगाल के अधिकांश हिस्सों में बारिश की आशंका जताई गई है।

विद्यासागर विश्वविद्यालय मौसम विभाग का कहना है की रविवार व सोमवार को तेज वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है। जिसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है वहीं किसानों को मौसम के मार से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। फसल खराब होने की दशा में उन्हें खेतों से पानी की निकासी व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार के बाद से मौसम ठीक रहेगा लेकिन फिलहाल अभी लोगों को कुछ दिन और ठण्ड की मार झेलनी पड़ेगी।

Exit mobile version